सुमेरपुर। विधायक जोराराम कुमावत ने शुक्रवार काे जवाई कमाण्ड क्षेत्र की क्षतिग्रस्त नहरों का मौका निरीक्षण किया। जवाई कमाण्ड क्षेत्र की नहरे लम्बे समय से कई जगह क्षतिग्रस्त है, कई जगह पुल क्षतिग्रस्त है और पाल भी क्षतिग्रस्त है। पाईप आऊट लेट भी कई जगह क्षतिग्रस्त है। किसान लम्बे समय से नहरों के मरम्मत की मांग कर रहे थे।
गत जून माह में 17,18 व 19 को बिपरजॉय तूफ़ान की अति से हेमावास बांध की नहरे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। नहर की कच्ची पाल जगह-जगह टूट गई है। विधायक कुमावत के प्रयासों से जवाई बांध की नहरों के नवीनीकरण के लिए 497.98 लाख रूपये की स्वीकृति जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया से विधानसभा सत्र के दौरान मिलकर करवाई थी। जिसकी प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति जारी हो चुकी है। तकनीकी नीलामी व वित्तीय नीलामी खुलने के पश्चात ठेकेदार को कार्यादेश दिया जायेगा। तदूपरांत इन नहरों के मरम्मत का कार्य किया जायेगा।
विधायक जोराराम कुमावत ने जल संसाधन विभाग के चीफ इंजिनियर को दुरभाष पर बात कर टेन्डर प्रक्रिया का निष्पादन शीघ्र कर कार्यादेश देने के निर्देश दिये। जिससे सभी नहरों की मरम्मत, बिपरजॉय से क्षतिग्रस्त नहरों व कच्ची पटरियों की मरम्मत, फाल रिपेरिंग, आऊटलेट पाईपो के रिपेयरिंग कार्य, क्षतिग्रस्त पुल व नये पुलों का निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जा सके। विधायक ने बताया कि इस बार पर्याप्त बरसात से जवाई बांध, सेई बांध व अन्य सहायक बांधो में पर्याप्त पानी आया है। जिससे जवाई कमांड के किसानो को सिंचाई के लिए पानी दिया जाना निश्चित है। सिंचाई के लिए पानी नहरों में अक्टूबर माह में छोड़ा जाता है। अक्टूबर तक क्षतिग्रस्त नहरों की रिपेयरिंग नहीं होती है तो कमांड क्षेत्र में सिंचाई बाधित होगी। विधायक कुमावत ने चीफ इंजीनियर को अक्टूबर माह से पहले सभी नहरों, फाल, पुल आऊट लेटो को रिपेयरिंग कार्य पुरा करवाने की मांग की जिससे कमांड क्षेत्र में सिंचाई सुचारू रूप से की जा सके।