सुमेरपुर। लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी के जवाई जल परियोजना क्लस्टर चतुर्थ प्रोजेक्ट द्वारा चलाई जा रही मुहिम ग्रीन हैंड इनीशिएटिव के तहत गुरूवार को विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों व शिक्षण संस्थानों समेत एलएण्डटी हैड वर्क्स में 16 हजार पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी डीएफसी मिस्टर पी बाला मुरूगन, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग के एक्सईएन मोहम्मद सलीम कुरैशी, व एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित बंसल, कर्मचारी रवि शंकर, महेश, नौशाद अली, राजेंद्र कुमार, नरेंद्र प्रताप, लोकेश कुमार, इंद्रजीत यु, नेनाराम, आशीष, सचिन व कर्मचारीगण मौजूद थे।
एलएण्डटी अकाउंट इंचार्ज राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी व वन्यजीव विशेषज्ञ डा. लक्ष्मण पारंगी की प्रेरणा से एलएनटी कंस्ट्रक्शन के अंतर्गत पाली जिले के देसूरी, बाली, रानी और सुमेरपुर तहसील में तीन दिन के भीतर 50 हजार 1 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था जो पुरा कर लिया गया है। इसी मुहिम के तहत एलएनटी कंस्ट्रक्शन टीम द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायत और स्कूल एवं सरकारी कार्यालय में पेड़ पौधे लगाए गए। जिसमें विभिन्न गांव के सरपंचों ने वह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सहयोग किया। एलएनटी के इस नेक कार्य को फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी पी बाला मुरूगन ने काफी प्रशंसा की और उन्होंने उम्मीद जताई कि एलएनटी कंस्ट्रक्शन आगे भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आएंगे और अपना सहयोग देंगे।
.jpg)