सुमेरपुर । श्री मालवीय लोहार विकास मंडल की कार्यकारिणी ओर प्रबुधजनो की बैठक रविवार देर शाम को तहसील चोराहा स्थित देववंशीय मालवीय लोहार छात्रावास सुमेरपुर में अध्यक्ष राजकुमार लोहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें समाज के आगामी 8 अक्टुबर को होने वाले 10वे प्रतिभावान सम्मान व स्नेह मिलन समारोह की तेयारियो को लेकर रूपरेखा बनाकर चर्चा की गयी ।
सचिव दिनेश लोहार ने बताया कि समारोह में कक्षा 10 व 12 में 70 प्रतिशत या अधिक अंक, डिप्लोमा, युजी व पीजी डिग्री में 65 प्रतिशत या अधिक, राज्य, राष्ट्रीय व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली प्रतिभाओं का बहुमान किया जाएगा। प्रतिभावान समारोह मे सम्मानित होने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की पात्रता सत्र 2022-23 रहेगा । जिन विधार्थियो का रिजल्ट 1-9-2022 से 31-8-2023 के बीच जारी हुआ हो वे इस समारोह मे सम्मान के पात्र होगे । पात्रता रखने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राएं अपनी अंक तालिका मय प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित फोटो कॉपी,नाम, मोबाइल नंबर,अपना पता एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो दिनाक 05-09-2023 तक तहसील रोड स्तिथ समाज कार्यालय या पदाधिकरियो को अनिवार्य रूप से भेजने होगे एवं अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9829312765, 9413115083, 8003387958 से सम्पर्क कर सकते है ।
