सुमेरपुर, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 सुमेरपुर में आयोजित हो रही है इसमें शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत बसंत की टीम उपविजेता रही प्रभारी हस्ती मल सेन ने बताया की बसंत के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने फाइनल में पहुंच कर वसंत गांव का नाम रोशन किया, शारीरिक शिक्षक हेमंत कच्चवाह व गोविंद राम ने उपविजेता रहे बच्चों को बधाई दी
इस मौके पर बसंत गांव के युवा खेलप्रेमीयो ने बसंत टीम मय विनोद सिंह कप्तान, अशोकसिंह उपकप्तान, संदीप वैष्णव, संदीप सिंह, चोथाराम देवासी, मनीष सिंह, यशपाल सिंह की हौसला आफजाई कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मुकेश सिंह, कपिल सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।