सुमेरपुर। गरीब परिवारों और जरूरतमंद लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत रविवार को भारूंदा उचित मूल्य की दुकान पर जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा द्वारा लाभार्थियों को फूड़ पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए बताया कि प्रदेश में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत महंगाई राहत कैंप में 1 करोड़ 4 लाख से अधिक परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों के लिए इस साल के लिए योजना लागू की गई है, इन परिवारों को प्रत्येक महीने के राशन के साथ ही यह पैकेट दिया जाएगा। राशन की दुकान पर राशन की तरह ही बायोमेट्रिक तरीके से अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे।
योजना में अंत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और एनएफएसए परिवारों का चयन किया गया है। उन्होंने लाभार्थियों को बताया कि निशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत दिए जाने वाले किट में एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, एक किलो आयोडिन नमक, एक किलो चीनी, एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम मिर्च पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जा रहा है। उचित मूल्य की दुकान से 615 लाभार्थियों को फूड़ पैकेट वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि इस महंगाई में आमजन व गरीबों को किस प्रकार राहत दिलाई जाए उसी कड़ी में यह योजना लागू की गई है ताकि उन्हें राहत मिल सकें। उन्होेंने पूर्व में चलाए गए महंगाई राहत शिविर में आमजन को 10 योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इसी के साथ पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने केराल, नोवी, भारूंदा सहित अन्य गांवों का दौरा कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।