जवाई बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता 61.25 फीट के साथ 7327.5 एमसीएफटी के करीब, सेंई बांध का गेज 4.35 मीटर के साथ 598.09 एमसीएफटी दर्ज, जवाई बांध के गेट नंबर 2,4 व 10 को 0.20 फीट व 3,8 व 9 गेट को 0.15 पानी की निकासी जारी,
सुमेरपुर। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध के पूर्ण भराव क्षमता पर पहुंचने पर जवाई के गेट खेालकर जवाई नदी में निकासी की जा रहीं है। मंगलवार को भी बांध के गेट खोलकर करीब 1000 क्यूसेक पानी जवाई नदी में छोड़ा गया।
जल संशाधन विभाग के अनुसार जवाई बांध के गेट नंबर 2,4 व 10 को खोलकर 0.20 फीट एवं गेट नंबर 3,8 व 9 के गेट खोलकर 0.15 फीट की निकासी की गई। वहीं जवाई के सेंई बांध का गेज 4.35 मीटर के साथ 598.09 एमसीएफटी दर्ज किया गया। इधर नगर में सवेरे 4 बजे बारिश शुरू हुई जो कभी रिमझिम तो कभी तेज एक घंटे तक चली। जवाई नदी में पानी छोड़े जाने से सुमेरपुर-शिवगंज के बीच से गुजर रहीं नदी वेग के साथ बह रहीं है। रोजाना बड़ी संख्या में शहरवासी नदी देखने उमड़ रहे है। जवाई देखने उमड़ रहे पर्यटक जवाई बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता 61.25 फीट के साथ 7327.5 एमसीएफटी के करीब चल रहा है। ऐसे में 6 गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रहीं है। जवाई बांध देखने दिन में सैकड़ों लोग वाहनों से पहुंच रहे है। हवामहल व जवाई बांध के फाटक साइड में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। लोग अपने मोबाइल में जवाई बांध की सेल्फी लेकर स्टेटस पर डाल रहे है।
फोटो सौजन्य से लक्ष्मण पारंगी, (Wild Life Photo Journalist)