लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है और क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आएगी ।
सुमेरपुर । विधायक जोराराम कुमावत ने विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के लाम्बिया और वडेरवास ग्राम पंचायत में विधायक क्षेत्रीय योजनान्तर्गत सहित विभिन्न योजनान्तर्गत करवाए गए। विकास कार्याे का लोकार्पण किया । क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्याे के लिए विधायक कुमावत का स्थानीय वासियों ने साफा और माला पहना कर स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।
लाम्बिया में विकास कार्याे के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बिया की चार दीवारी की उंचाई बढाने का कार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बिया के खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य, राज्य वित्त आयोग (जिला परिषद मद) अंतर्गत शमशान भूमि की चार दीवारी व टिन शेड निर्माण कार्य रावलवास, पन्द्रहवा वित्त आयोग पंचायत समिति मद से निर्मित तालाब घाट निर्माण कार्य रावलवास, ग्राम पंचायत के निजी आय से निर्मित महिला स्नानाघर निर्माण कार्य लाम्बिया,आँगनवाडी केंद्र भवन की चार दीवारी निर्माण कार्य लाम्बिया, महात्मा गाँधी नरेगा योजना में स्वीकृत खेल मैदान विकास कार्यसहित विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण किया गया ।
वही वडेरवास में सांसद स्थानीय विकास योजनान्तर्गत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य वडेरवास,विधायक क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत रा.उ. प्राथमिक विद्यालय में टिन शेड निर्माण कार्य वडेरवास, उपस्वास्थ्य केंद्र में सी.सी. ब्लॉक निर्माण कार्य वडेरवास, सार्वजनिक बस स्टैंड निर्माण कार्य केनपूरा, रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष व बरामदा निर्माण कार्य वडेरवास, रा.उ.प्राथमिक विद्यालय में टिन शेड निर्माण कार्य वडेरवास, रा.उ.प्राथमिक विद्यालय में टिन शेड निर्माण कार्य, सार्वजनिक बस स्टैंड निर्माण कार्य वडेरवास, पंचायत समिति मद से शमशान भूमि की चार दीवारी निर्माण कार्य वडेरवास, जिला परिषद् मद से रा.उच्च प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य रामपुरा इत्यादि कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है और क्षेत्र के विकास में धन कीकमी नहीं आएगी ।
लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक कुमावत सहित पाली पंचायत समिति प्रधान मोहिनी पुखराज पटेल, टेवाली सरपंच जोगाराम कुमावत, जिला परिषद् सदस्य नंदिनी चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, डेन्डा सरपंच दिलीपसिंह, वडेरवास सरपंच लीला देवी अमराराम सिरवी, लाम्बिया सरपंच मदन लाल मेघवाल, उपसरपंच नेमसिंह राजपुरोहित, पुखराज पटेल, मांगीलाल सिरवी, उम्मेदसिंह डेन्डा, भेरू सिंह राजपुरोहित, बालराई सरपंच केसाराम कुमावत, भंवरसिंह चौधरी किसान केसरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे ।