श्रमिकों ने पालिका से दिल चौराहे पर आश्रय स्थल व सुलभ शौचालय निर्माण करवाने की मांग रखी
सुमेरपुर। अनोपदासजी झुपड़ी में गुरूवार रात भूरिया बाबा मजदूर संगठन की ओर से श्रमिकों का स्नेह मिलन समारोह रखा गया। जिसमें श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। संगठन अध्यक्ष धर्मन्द्र कुमार ने बताया कि सुमेरपुर से जिला श्रम कार्यालय की दूरी 90 किलोमीटर से अधिक है। जहां पर कार्य के लिए श्रमिकों को पहुंचने में काफी परेशानी आती है। अभी पाली को संभाग बनाया गया है अब हमारी मांग है कि सुमेरपुर में जिला श्रम कार्यालय बनाया जाये ताकि श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
कानूनी सलाहकार शंकरलाल मीना ने बताया कि हमारे द्वारा श्रमिकों व ठेकेदार के बीच मध्यस्थता का कार्य किया जाता है। जिसमें ठेकेदार व श्रमिक के बीच बकाया भुगतान के प्रति माह 15 से अधिक मामले आते हैं जिसमें से कुछ को तो हमारे द्वारा निस्तारण किया जाता पर कुछ ठेकेदार ऐसे हैं जो भुगतान नही दे पाता है। ऐसे 29 विवाद का बकाया भुगतान 7 लाख 87 हजार 292 रु है अगर यदि बकाया लिस्ट पुलिस को दे व पुलिस हमारा सहयोग करे तो मजदूरों की मेहनत के पैसे उनको मिल जाएगा। श्रमिकों की मुख्य मांगे जिसमें शहर में श्रमिकों के लिये दिल चौराहे की तरफ आश्रय स्थल बनाया जाए, भैरूचौक चौखटी स्थान पर श्रमिकों के बैठने के लिये छाया व बैठने के लिये कुर्सियां लगाई जाए व शहर में दिल चौराहे व भैरूचोक पर सुलभ शौचालय बनाने की मांग की है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनोप सिंह ने बताया कि आपके द्वारा जो शहर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर मांग की गई उसको बहुत जल्दी पुरी करने की कोशिश की जायेगी और श्रमिकों के पैसे रोककर रखने वाले ठेकेदारों की भी लिस्ट लेकर थाना अधिकारी से बात करूंगा ओर उनका बकाया भुगतान दिलाने की कोशिश करेंगे। संगठन उपाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बताया कि श्रम विभाग की योजनाओं का भुगतान काफी लंबे समय से नहीं किया जा रहा है। जिससे श्रमिकों को अपने हक की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। हमारे द्वारा लगातार श्रमिकों के योजनाओं का बकाया भुगतान करने की मांग की जा रही है। पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया है। कार्यक्रम का संचालन संगठन सचिव मनोज यादव द्वारा किया गया।
इस दौरान कांग्रेस जिला सचिव महेश परिहार, अधिवक्ता महिपाल सिंह, वार्ड पार्षद गोविंद कुमावत, मुकेश योगी, राजू माली, संगठन महामंत्री सोनू यादव, बाबालाल गरासिया, मनीष, अशोक, राजेश, दानवीर, पूराराम, विशाल, हमाल संगठन महामंत्री सोहनलाल, जीवाराम आदि मौजूद रहे।