गेट नंबर 2, 3 व 4 को 0.10-0.10 फीट एवं गेट नंबर 8, 9 व 10 को 0.05-0.05 खोलकर जवाई नदी में निकासी की गई
सुमेरपुर। जवाई बांध से शनिवार को भी नदी में पानी की निकासी जारी रहीं। आवक को कम होते देख तीन गेटों के गेज को कम करते हुए 0.05 फीट किया गया। अभी 6 गेटो से जवाई नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
केचमेंट क्षेत्र से बांध में पानी की आवक को कम होते देख जल संसाधन विभाग ने 6 बजे तक गेट नंबर 2, 3 व 4 को 0.10-0.10 फीट एवं गेट नंबर 8, 9 व 10 को 0.05-0.05 खोलकर जवाई नदी में निकासी की गई। जवाई में पानी का इनफ्लो 509 हो रहा है। इतने ही पानी की निकासी की जा रहीं है।
