श्री चामुण्डा पेंटर संघ कोसेलाव की बैैठक मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरि शंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें पेंटरों की समस्याओं पर मंथन किया गया। पेन्टरों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की इस श्रेणी में जुड़वाने की मांग की ।
सुमेरपुर। उपखंड के कोसेलाव गांव स्थित श्री हिंगोटिया हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री चामुण्डा पेंटर संघ कोसेलाव की बैैठक मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरि शंकर मेवाड़ा के सानिध्य में आयोजित हुई। जिसमें पेंटरों की समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में अतिथि के रूप में पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतियां, पूर्व संरपच संघ अध्यक्ष सुमेरसिंह राजपुरोहित, कोसेलाव पूर्व सरपंच नारायणसिंह राठौड़ के सानिध्य में आयोजित हुई।
अध्यक्ष हिम्मतराम हिरागर ने बताया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी। जिसमें देश के छोटे कामगारों को लोन से लेकर स्किल डेवलप करने में मदद मिलेगी। विश्वकर्मा योजना में बुनकर, सुनार, लोहार, कपड़े धोने का काम करने वाले, नाई आदि को सशक्त बनाने जोड़ा गया है जबकि पेंटरों व चित्रकारों को नहीं जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि हम भी भारतीय संस्कृति के उन कलाकारों में से है, जो हमारे देश की संस्कृति को सुन्दर बनाने का कार्य करते है। आज मात्र कला संस्कृति जिन्दा है तो उसमें पेन्टरों का प्रमुख योगदान रहा है एवं भविष्य में भी रहेगा। जबकि हस्तकला को संरक्षित रखने वाला समाज आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है। पेन्टरों के साथ जो अनदेखी की गई है। हमे भी सशक्त बनने के लिए लोन की जरूरत है। उन्हांेने पेन्टरों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की इस श्रेणी में जुड़वाने की मांग की है। जिस पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि आपकी जायज मांग है। योजना में जुड़वाने के लिए आपकी बात जयपुर में मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर योजनाओं से लाभांवित करवाया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियों का बहुमान संघ पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर किया। इस मौके पर संघ मंत्री कल्याणदास गोयल, कोषाध्यक्ष कपूरचंद, बगदाराम, मोहनलाल, प्रकाश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।