समाज के दसवे प्रतिभावान सम्मान समारोह में समाज की 157 प्रतिभावान होनहारो को
सिल्वर मैडल, मॉमेन्टो,
नोटबुक, वॉटर बोटल , फॉल्डर फाईल, स्कुल बैग व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, समारोह में पाली, सिरोही, जालोर व
जोधपुर से हजारो समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में की शिरकत
सुमेरपुर। नगर
के तहसील रोड स्थित मालवीय लोहार छात्रावास परिसर में रविवार को श्री देववंशीय
मालवीय लोहार विकास मण्डल सुमेरपुर की ओर से दशम प्रतिभावान छात्र-छात्रा
सम्मान समारोह मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार भोमाराजी सेणा, विशिष्ठ
अतिथि केसाराम गोमारामजी गहलोत बलाना के सानिध्य में आयोजित हुआ। समारोह में समाज की 157 प्रतिभाओं
को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान सरंक्षक गिरधारीलाल सेंदला ने समाज
के विकास के लिए शिक्षा को ही एकमात्र मूलमंत्र बताया। शिक्षा से ही समाज का विकास
संभव है। इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने समाज के युवाओं को
उच्च शिक्षा हासिल कर समाज व राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान
किया।
मंडल अध्यक्ष राजकुमार बीजापुर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि
किसी भी आयोजन की सफलता आर्थिक सहयोग, कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं लगन पर निर्भर है पिछले 9
वर्षो से यह समारोह बडी धूमधाम से मनाते आ रहे है आगे भी यह परम्परा कायम रहेगी ।
सचिव दिनेश कुमार सेणा ने बताया की एक दिवसीय प्रतिभावान सम्मान समारोह के दौरान
कक्षा 10वीं, 12वीं में 70
प्रतिशत से अधिक अंक एवं उच्च शिक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 157
प्रतिभावानो को मॉमेन्टो, नोटबुक, वॉटर बोटल , फॉल्डर फाईल, स्कुल बैग व
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही 90 प्रतिशत एवं
उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का
आगाज अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया
गया। अतिथियों द्वारा स्मारिका विमोचन किया गया, मंडल सदस्य और समाजप्रबुद्धजानो
द्वारा 66 भामाशाहो का
माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। बाहर से विशेष आमंत्रित अतिथिगणों का
मायार्पण द्वारा स्वागत किया गया
इन कक्षाओं
के ये विद्यार्थी हुए सम्मानित
श्री
देववंशीय मालवीय लोहार विकास मण्डल की ओर से आयोजित दशम प्रतिभावान सम्मान समारोह
में समाज के 157 होनहारो को सम्मानित किया गया। मंडल सचिव दिनेश
कुमार सेणा ने बताया कि कक्षा दसवीं के 61, कक्षा बारहवीं के 48 एवं हायर एज्युकेशन और विशेष वर्ग
के 48 प्रतिभावानो को मॉमेन्टो, फॉल्डर फाईल, स्कुल बैग, वॉटर बोटल, व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान
पाकर होनहारो के चेहरे खिल खिला उठे ।
इन भामाशाहो
का किया सम्मान
प्रतिभावान
सम्मान समारोह में भामाशाह केसाराम गोमरामजी बलाना, भोमाराम उमाजी सेणा, कालूराम
जेठाजी खिवांदी, गिरधारीलाल देवरामजी सेंदला, हीरालाल मोतीलालजी पोमावा, लालीबाई
लच्छीरामजी कोलीवाडा, धर्माराम तेजाजी कोलीवाडा, भंवरलाल अचलाजी भंदर, पुखराज
प्रभुजी चुंडा, चम्पालाल हरिरामजी बाली, रमेश कुमार विसाजी जाखोडा, विमला कुमारी धणी, मांगीलाल
पुखराजजी जाखोडा, लक्ष्मीनारायण जवानजी भंदर, सुरेश कुमार घेवरजी चुंडा, हीरालाल
नथाजी, लीलादेवी गिरधारीलालजी के परिवारजनो एवं सदस्यों का समारोह में सहयोग
प्रदान करने पर मंडल द्वारा बहुमान किया गया।
कार्यक्रम
में श्री देववंशीय मालवीय लोहार विकास मण्डल सुमेरपुर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों, पाली, जालोर, सिरोही व जोधपुर जिले से हजारो की तादात में
समाजबंधुओं ने कार्यक्रम शिरकत कर सफल बनाया।
अंत में देववंशीय
मालवीय लोहार विकास मंडल ने सभी का आभार व्यक्त किया।