पेयजल सप्लाई में भारी अनियमितता की जा रही है और पानी चोरी किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में भारी क्षति हुई सड़कें बिखर गयी और पुलिए रपटे टूट गये। तूफ़ान के चार महीने बाद अभी तक विभाग द्वारा टूटी हुई सड़कों की मरम्मत नहीं करवाई गयी है। अघौषित बिजली कटौती से परेशान, रोजाना पेयजल सप्लाई देने की मांग ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार बिना सुचना के दिन-रात अघौषित बिजली कटौती की जा रहीं है। जिससे गाँवों में आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सुमेरपुर। विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल, सड़क एवं बिजली की समस्याओं को लेकर मंगलवार को विधायक जोराराम कुमावत ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी हरीसिंह देवल को ज्ञापन दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुए विधायक कुमावत ने बताया कि जवाई बाँध में इस वर्ष पर्याप्त पानी उपलब्ध है। बावजूद इसके सुमेरपुर शहर में एकान्तरे पानी दिया जा रहा है और गाँवों में तो 10-10 दिन तक जवाई का पानी नहीं दिया जाता है। जबकि तीन वर्ष पूर्व शहर में प्रतिदिन पानी दिया जाता था। जलदाय विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई में भारी अनियमितता की जा रही है और पानी चोरी किया जा रहा है। इसी तरह बिपरजोय तूफान के दौरान विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में भारी क्षति हुई सड़कें बिखर गयी और पुलिए रपटे टूट गये। तूफ़ान के चार महीने बाद अभी तक विभाग द्वारा टूटी हुई सड़कों की मरम्मत नहीं करवाई गयी है। नाही सड़कों पर आये बबुल की झाडियां हटाई गयी है। इससे नित-दिन हादसे हो रहे है और जन क्षति हो रही है। कई सड़कें अभी तक बंद पड़ी है। जिससे आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अघौषित बिजली कटौती से परेशान, रोजाना पेयजल सप्लाई देने की मांग ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार बिना सुचना के दिन-रात अघौषित बिजली कटौती की जा रहीं है। जिससे गाँवों में आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मच्छरों के कारण मौसमी बीमारियों के कारण आमजन परेशान हो रहे है।
धरने को रमेश राखेचा, दीपक भाटी, गोविन्द राठोड़, रमणीक त्रिवेदी, प्रेमचंद बरूत, पुनमसिंह परमार, गीता सोलंकी, दलपत देवड़ा, फ़क़ीर मोहम्मद, अनोपसिंह, महेन्द्र माली, रूपाराम देवासी, लालाराम माली आदि ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने प्रतिदिन पानी सप्लाई देने प्रतिदिन 1 घंटे पानी देने, सुमेरपुर व तखतगढ़ नगरपालिका व समूचे ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कों पर पेचवर्क शीघ्र कराने, स्वीकृत सड़कों के कार्य शीघ्र कराने, सड़कों के किनारे खड़ी झाडियों की कटिंग कराने, बिजली की अघौषित कटौती बन्द कराने एवं बिजली अधिकारी को आमजन के फोन उठाने के लिए पाबन्द करने की मांग रखी।
एसडीएम ने मौके पर बुलाकर अधिकारियों को दिए निर्देश
विधायक ने बताया कि क्षेत्र की जनता समस्याओं से भारी परेशान है और सरकार और विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। जिस पर उपखंड अधिकारी ने समस्याओं को सुनते हुए तुरंत विभाग के अधिकारियो को मौके पर बुलाया जिसमें तहसीलदार प्रांजल कँवर, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश दाधीच, जलदाय विभाग सहायक अभियंता खेमराज बैरवा, विद्युत विभाग सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीणा, सार्वजनिक विभाग सहायक अभियंता प्रवीण कुमार को धरना स्थल पर बुलाया और सभी समस्याओं को नोट करते हुए उन्हें तुरंत कार्यवाही करते हुए जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष उषा कँवर, प्रधान उर्मिला कंवर, जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि शिवराज सिंह बिठिया, पंचायत समिति सदस्य नीर कँवर, पार्षद महेंद्र माली, कन्हैयालाल, दिलीप सोलंकी, मनोहर देवड़ा, छोटूदान चारण, दीपक भाटी, गोविन्द राठौड़, उषा माली, यशोदा मीणा, रमेश राखेचा, भरत बोराणा, पेपी देवी, गोविन्द कुमावत, नरेश माली, भेराराम मीणा, मुकेश सुथार, शेषमल कुमावत, मनोहरसिंह इन्दा, लुम्बाराम देवासी, अशोक सुथार, गौरव राजपुरोहित, सरपंच रमणीक त्रिवेदी, सरपंच पेमाराम सिरवी, गोविन्दसिंह पोमावा, करणसिंह पराखिया, पूर्व सरपंच रूपाराम देवासी सहित कई जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे