- 10वीं व 12वीं के सर्वश्रेष्ठ होनहारों को 6 लैपटॉप एवं कक्षा 8 से 12 के 9 विद्यार्थियों को पीसी टेबलेट प्रदान किए
सुमेरपुर। काना कोलर स्थित कांबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री क्षत्रिय घांची समाज शिक्षा समिति सुमेरपुर-शिवगंज के बैनरतले आयोजित ग्यारहवें प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं घांची समाज स्नेह मिलन समारोह में दुसरे दिन सम्मान समारोह अतिथियों व भामाशाहों द्वारा मॉॅ शारदे की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन व संतो के बहुमान के साथ किया गया। कार्यक्रम में समाज के होनहारो के ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालिया बटौरी।
कोषाध्यक्ष पोकरमल परमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में दुसरे दिन रविवार को समाज के सताविया पारा, सुमेरपुर पारा, खांगड़ी, चाणौद व गुंदोज पारा की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं समेत 204 अन्य डिग्री धारकों को सिल्वर मेडल, मॉमेन्टो, स्कुल बैग व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दो दिन में कुल 321 प्रतिभाएं सम्मानित हुई। वहीं कक्षा 10वीं व 12वीं के सर्वश्रेष्ठ होनहारों को 6 लेपटॉप एवं कक्षा 8 से 12 के 10 विद्यार्थियों को पीसी टेबलेट प्रदान किए। इस अवसर पर भामाशाहों, अतिथियों व समाज की विभिन्न संस्थानों के अध्यक्षों का भी बहुमान किया गया। समारोह में अगले वर्ष कार्यक्रम की बोलियां लगाई गई जिसमें भामाशाहों ने बढ़चढ कर भाग लेते हुए बोलियां अपने नाम की।
समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रखने पर अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में भेद ना मानते हुए दोनो को उच्च शिक्षा दिलाए व राजनीति के क्षेत्र में भी समाज के लोग आगे आए ताकि समाज विकास के पथ पर आगे बढ़े। समारोह में डा. आशीष मोदी, डा. मुकेश सोलंकी, अधिशाषी अभियंता शंकरलाल राठौड, भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, समेत पाली, जालोर, सिरोही व जोधपुर से समाज के जनप्रतिनिधि व प्रबुुद्धजनों ने भाग किया।
इन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओें को मिले लेपटॉप
भामाशाह पुखराज लच्छाजी चौधरी की ओर से 10वीं व 12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले होनहारों को 6 लेपटॉप प्रदान किए गए। जिसमें कक्षा दसवीं की भैरवी मगराजजी बांकली, गोविंद बाबुलाल कोट बालियान, कक्षा 12वीं मेें समर्पण मोदी शिवगंज, चांदनी जगदीशजी खिवांदी, वर्षा हिरालालजी सुमेरपुर व कृतिका नारायणजी सोलंकी बिसलपुर को लेपटॉप प्रदान किए गए। वहीं भामाशाह रमेश राठौड़ की ओर से सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी कैलाश कुमार, नंदिनी परमार, यश, कशिश भाटी, अंजली परमार,निर्मला परमार, कुणाल सोलंकी, वंदना भाटी व कनक सोलंकी को पीसी टेबलेट प्रदान किए गए।
इन भामाशाहों का किया बहुमान
समारोह में विभिन्न बोलीदाता भामाशाहों का माला, साफा व मोमेंटो देकर बहुमान किया गया। जिसमें लाभार्थी छोगाराम किशनाजी सोलंकी, मोहनलाल मालाजी परिहार सुमेरपुर, पारसमल हजाजी परमार शिवगंज, शिवलाल भुताजी परमार, पुखराज लच्छाजी चौधरी सुमेरपुर, पुखराज रामाजी परिहार सुमेरपुर, हिरालाल वेलाजी भाटी, मुलाराम मिश्रीलालजी भाटी, बस्तीमल समाजी बोराणा सुमेरपुर, रमेशकुमार चुन्नीलालजी राठौड़ सुमेरपुर, मांगीलाल लच्छाजी राठौड़ सुमेरपुर, गणेशमल जसाजी बोराणा सुमेरपुर, भानुप्रकाश जसाजी परमार बिसलपुर, शंकरलाल जेठाजी बोराणा छावणी, मोहनलाल टेकाजी परिहारियां, मोहनलाल गणेशजी परिहार, पोनीबाई सरूपाजी परमार, सुरेश गजारामजी परमार छावणी, पुखराज ताराजी सोलंकी, गणेशराम जसाजी राठौड़ आदि का बहुमान किया गया।
इनका रहा सहयोग
दो दिवसीय समारोह में श्री क्षत्रिय घांची समाज शिक्षा समिति सुमेरपुर-शिवगंज के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। जिसमें उपाध्यक्ष अशोक परिहार, देवाराम परमार, मोहनलाल परिहार, मोहनलाल परमार, मुलाराम परमार, पुखराज सोलंकी, सह सचिव शंकरलाल करनवा, कोषाध्यक्ष पोकरमल छावणी, सहकोषाध्यक्ष नरपत छावणी, प्रवक्ता मांगीलाल फालना, पुसाराम राठौड़, मांगीलाल परमार, भंवरलाल परमार, भरत बोराणा, मुकेश सोलंकी, रमेश भाटी, दिनेश परमार, मदन परमार, डा. निर्मल सोलंकी, बाबुलाल बोराणा, गणेश भाटी, नारायण भाटी, चंपालाल परमार, मदन बोराणा, नरेश परमार, शंकर परमार, गजेन्द्र परिहार आदि का सहयोग रहा।