नपिया ने नागौर जिले के डेगाना में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर स्कूल सहित परिवार का नाम रोशन किया है। नपिया के बालिका दिवस पर जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा सम्मानित होने पर समस्त विद्यालय परिवार, एसएमसी सदस्यों एवं ग्रामवासियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
सुमेरपुर। उपखंड के फतापुरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रा नपिया कुमारी पुत्री छगनलाल मीणा के राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता भाग लेकर पुन लौटने पर स्कूल परिवार की ओर से बहुमान किया गया।
संस्था प्रधान गणपतसिंह ने बताया कि नपिया ने नागौर जिले के डेगाना में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर स्कूल सहित परिवार का नाम रोशन किया है। नपिया के प्रतियोगिता में भाग लेकर पुन लौटने एवं बालिका दिवस पर जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा सम्मानित होने पर समस्त विद्यालय परिवार, एसएमसी सदस्यों एवं ग्रामवासियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में संस्था प्रधान सिंह ने विद्यार्थियों को छात्रा नपिया कुमारी की तरह विद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस मौके पर पीईईओ किशोर बी परमार, एसएमसी अध्यक्ष जगदीश सुथार, अध्यापक गोपाल सिंह चौहान, धनराज गर्ग, महिपाल मीणा, विजेंद्र कुमार मीणा, प्रीतम टोकस, नरेश कुमार एवं मांगीलाल, जोताराम, नेनु देवी, अंसी देवी, कनिया देवी समेत ग्रामवासियों ने बालिका को आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।