परिवार सहित मकान मालिक बाहर गया था, पीछे सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, दिवार व छत के परखच्चे उड़ गए, पेटी में रखे 60 हजार रूपए भी जलकर राख हो गए
सुमेरपुर। जवाई बांध के इंदिरा कॉलोनी स्थित एक मकान के अंदर शुक्रवार रात गैस सिलेंडर फटने से पूरा घर का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रहीं की उस समय घर में कोई नहीं था। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित मकान मालिक ने थाने में रिपार्ट दर्ज करवाई।
प्रार्थी मोगनाथ पुत्र चुन्ननाथ कालबेलिया ने रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार सहित बाहर गाँव गया हुआ था। शनिवार को सुबह मेरे मोबाईल पर फोन आया कि रात्रि में आपके घर में गैस सिलेन्डर फटने से आग लग गई है। सूचना मिलते ही परिवार सहित तुरन्त जवाई बांध पहुंचा और देखा तो घर में गैस सिलेन्डर फटा हुआ था। दिवार व छत के परखच्चे उड़ गए थे। आग लगने से घर का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। घर में पड़े बिस्तर व कूलर, पंखे व टीवी सभी सामान जल गया। घर के अंदर पेटी के अंदर रखे जरूरी कागज भी जलकर राख हो गये। मकान मालिक ने बताया कि पेटी में रखे 60 हजार रूपए भी जलकर राख हो गए। 35 हजार बैंक से लोन लिया हुआ था और 25 हजार किसी से उधार लिया हुआ था। बच्चों के शादी के लिए पैसे घर के अंदर लाकर रखा हुआ था। सामान समेत रूपये जलने से करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उसने रिपोर्ट में बताया कि गैस कनेक्शन एचपी कम्पनी का है जो माधव गैस ऐजेन्सी सुमेरपुर से लिया हुआ है। आग लगने से कुछ भी नहीं बचा है तथा मेरा परिवार रोड़ पर आ गया है। जवाई बांध पुलिस चौकी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। एचपी गैस ऑफिस सुमेरपुर स्टाफ ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारियां ली। पीड़ित ने सिलेंडर फटने से हुई आर्थिक क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की।