सुमेरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर के सरकारी क्वार्टर पर मिली अवैध शराब, आईजी ने किया निलंबित, किया गिरफ्तार
सुमेरपुर पुलिस थाना लगातार सुर्खियों में आ रहा है। जहां पर गुरुवार देर शाम को थाने में लगे सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार जीनगर के सरकारी क्वार्टर में महानिरीक्षक राघवेंद्र सुहास के निर्देशन में शिवगंज सीओ मय पुलिस टीम ने सुमेरपुर थाने में दबिश देकर चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के एक दर्जन से अधिक कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि चार दिन पहले 8 अक्टूबर की रात को उप निरीक्षक प्रकाश के पास सुमेरपुर SHO का चार्ज था, जिसने डीएसटी के साथ मिलकर चंडीगढ़ से गुजरात जा रहे शराब से भरे टैंकर को पकड़ा था। तब टैंकर में 700 कार्टन थे, लेकिन सुमेरपुर थानाधिकारी ने FIR में महज 646 कार्टन ही जब्त बताए जबकि बाकी के 54 कार्टन इधर-उधर करते अपने लोगों को देने का आरोप और इनमें से काफी कार्टन अपने क्वार्टर में रख दिए थे। दबिश के दौरान उसी टैंकर में से पार किए 12 कार्टन पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर प्रकाश जीनगर के क्वार्टर से बरामद किए हैं। इसका खुलासा होने पर IG रेंज पाली राघवेंद्र सुहास ने आरोपी सब इंस्पेक्टर प्रकाश जीनगर को गुरुवार रात को निलंबित कर दिया। आईजी के निर्देश पर सिरोही के शिवगंज सीओ विवेक सिंह व शिवगंज थाना प्रभारी अचलदान रतनू की स्पेशल टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपी उप निरीक्षक प्रकाश कुमार को अपने संरक्षण में लिया है। अपने ही महकमे के सब इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई पुलिस महकमे के साथ जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामले में स्पेशल टीम द्वारा करीब 11 बजे तक कार्रवाई जारी थी रात को 10:30 बजे कार्रवाई को लेकर सिरोही सीओ पारसमल चौधरी भी मौके पर पहुंचे। प्रकाश कुमार जीनगर सराहनीय कार्य के लिए जिला स्तर पर सम्मानित हुए थे।
IG ने निकाला आदेश, सब इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर किया गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज
मामले में आईजी राघवेन्द्र सुहासा ने बताया कि बताया कि सुमेरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार जीनगर के सरकारी क्वार्टर पर अवैध शराब बरामदगी को लेकर एक्साइज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया । उससे पूछताछ कर शराब के कार्टन चोरी करने में शामिल अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका का पता लगा कर कार्रवाई की जाएगी।