आम बैठक देववशीय मालवीय लोहार विकास मंडल सरंक्षक गिरधारीलाल सेंदला के दिशा निर्देशन और अध्यक्ष राजकुमार बीजापुर अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुई,
सुमेरपुर नगर के तहसील रोड स्थित देववंशीय मालवीय लोहार छात्रावास में समाज की आम बैठक देववशीय मालवीय लोहार विकास मंडल सरंक्षक गिरधारीलाल सेंदला के दिशा निर्देशन और अध्यक्ष राजकुमार बीजापुर अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुई, बैठक में कोषाध्यक्ष भंवरलाल शिवगंज ने वर्ष 2022-23 और 8 अक्टूबर को आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, सचिव दिनेश कुमार ने बैठक में गत रविवार आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह की समीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें प्रतिभावान समारोह पर विस्तृत चर्चा की गई, अगले वर्ष आयोजित होने वाले 11वे प्रतिभावान सम्मान समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई, बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यो सहित समाजबंधु मौजूद रहे