सुमेरपुर के जाखोड़ा रोड स्थित वकील मंडल भवन में बुधवार सायं वकील मंडल सुमेरपुर की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली राजेन्द्र कुमार एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली रिचा चौधरी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। समारोह में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं अतिथियों की उपस्थिति से वातावरण गरिमा से परिपूर्ण रहा।
शपथ ग्रहण करने वालों में अध्यक्ष तरुण
त्रिवेदी, सचिव प्रवीण सोलंकी, उपाध्यक्ष नारायण भाटी, सह
सचिव रितेश परिहार, कोषाध्यक्ष हेमाराम देवासी तथा
पुस्तकालय सचिव उबराव कंवर शामिल रहे। शपथ के उपरांत सभी पदाधिकारियों ने वकील
मंडल के हितों की रक्षा, अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान तथा
न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने
का संकल्प लिया।
अपने उद्बोधन में जिला एवं सेशन
न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार ने कहा कि न्याय प्रणाली की सफलता में बार और बेंच
दोनों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण संबंध,
आपसी सम्मान और सहयोग से ही त्वरित एवं प्रभावी न्याय
सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी से अपेक्षा जताई कि
वे अधिवक्ताओं के हितों, सुविधाओं एवं समस्याओं को प्राथमिकता से
उठाकर न्यायिक अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिससे
सकारात्मक समाधान निकल सके।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिचा चौधरी ने
भी अधिवक्ताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए न्यायिक मर्यादाओं का पालन
करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं
और उनकी सक्रिय सहभागिता से ही आमजन को न्याय सुलभ हो पाता है।
इस अवसर पर सुमेरपुर एडीजे पुखराज गहलोत,
एजेएम मोक्षदा नांदेड एवं विधिक सेवा प्राधिकरण पाली की सदस्य
कुसुम मेवाड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को
शुभकामनाएं दीं।
नव-निर्वाचित कार्यकारिणी की ओर से
निर्वाचन अधिकारियों जयंतिलाल माली, हनवंतसिंह
राणावत एवं अरविन्दसिंह राजपुरोहित के प्रति सफल निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने
के लिए आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन हनवंतसिंह राणावत ने किया।
समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता, महिला अधिवक्ता एवं वकील मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

.jpeg)