सुमेरपुर परिवहन विभाग की ओर से 11 से 25 दिसंबर तक संचालित सड़क सुरक्षा अभियान के तहत
सोमवार को जवाई क्षेत्र में जिप्सियों तथा नाना, बेड़ा व बाली
क्षेत्र में यात्री वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान नियमों की अवहेलना करने
वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जांच के दौरान प्रादेशिक परिवहन
अधिकारी पाली ओमप्रकाश बैरवा, परिवहन निरीक्षक सुमेरपुर सोहनलाल व
शिवलाल मीणा ने जिप्सी व अन्य वाहन मालिकों को दिन-प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों के
कारणों की जानकारी दी। साथ ही वाहन के समस्त कागजात दुरुस्त रखने तथा सड़क सुरक्षा
नियमों की पालना करते हुए वाहन संचालन के लिए समझाइश की गई। इस दौरान नाना
थानाप्रभारी रतन सिंह व नाना सरपंच भी मौजूद रहे।
सड़क सुरक्षा अभियान में जवाई सहित नाना-बेड़ा-बाली क्षेत्र में वाहनों की जांच, 5 के चालान
Monday, December 15, 2025
Share to other apps
