सुमेरपुर । शहर के आर्य समाज सर्कल के पास स्थित ढोलियों का वास क्षेत्र में पिछले पंद्रह दिनों से सीवरेज लाइन के गंभीर रूप से जाम होने से स्थिति भयावह हो गई है। गंदा पानी घरों में उलटा बह रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर हो गया है। क्षेत्र में इतनी भीषण बदबू फैल गई है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीवरेज जाम की समस्या दो सप्ताह से बनी हुई है। इस दौरान उन्होंने बार-बार सुमेरपुर नगरपालिका में शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। नगरपालिका द्वारा की गई अस्थायी सफाई के कुछ घंटों बाद ही लाइन फिर से जाम हो जाती है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।
रहवासियों में भारी आक्रोश
घरों में गंदा पानी भरने से लोगों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन जल्द ही सीवरेज लाइन की पूर्ण मरम्मत कर इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं करता है, तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस गंभीर समस्या का तत्काल संज्ञान लिया जाए और सीवरेज लाइन की मरम्मत के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि लोग नारकीय जीवन जीने से बच सकें।
