सुमेरपुर। घी-तेल के होलसेल व्यापारी को उनके साथ काम करने वाले 3 नौकरों ने करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया। तीनों नौकरों ने फर्म के फर्जी नाम के बिल काटकर, फर्जी नाम से अकाउंट बनाया और फर्जी जमा-खर्च बताकर नुकसान पहुंचाया। मामला सुमेरपुर शहर के मुख्य बाज़ार का है।
पुलिस ने बताया कि सुमेरपुर के गांधी चुन्नीलाल लालचंद एण्ड बद्रर्स के प्रोपराइट लखपतराज गांधी ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि वे घी-तेल के होलसेल और रिटेल व्यापारी है। उनकी दुकान पर सुमेरपुर निवासी अनिल पुत्र मांगीलाल घांची, पुराडा निवासी दूदाराम पुत्र नरिंगाराम देवासी और पुराडा निवासी रमेश राजपुरोहित काम करते है। वे माल बेचने और ग्राहकों से रुपए लाकर जमा करवाने से लेकर एकांउट तक का काम देखते थे।
जुलाई 2023 को GST रिर्टन भरने के लिए जब फर्म के अकाउंट की सीए के पास भेजा तो उसने 13 लाख जीएसटी टैक्स जुलाई महीने का बताया। रुपए ज्यादा देख उसने अकाउंट चेक किया तो सामने आया कि 11 जुलाई 2023 को रामेश्वर किराणा स्टोर दाताणी के नाम 1 करोड़ 40 लाख 41 हजार 230 रुपए का माल बेचने का एक बिल सामने आया। फर्म के कम्प्यूटर में भी माल बेचने की एंट्री मिली जबकि रामेश्वर किराणा स्टोर दाताणी नाम की उनकी कोई पार्टी नहीं हैं।
3 साल से कर रहे थे फर्जीवाड़ा
पिछला अकाउंट खंगाला तो सामने आया कि तीनों आरोपियों ने एक राय होकर षड्यंत्र रचकर उसकी फर्म के फर्जी नाम के बिल काटे, फर्जी नाम से अकाउंट बनाया और फर्जी नाम से जमा-खर्च किया। उसकी फर्म का करोड़ों का घी दृतेल फर्जी ग्राहकों के नाम से बेचान बताकर करोड़ों रुपए का बेचान कर नुकसान पहुंचाया। पिछले करीब 3 साल में फर्जीवाड़ा कर उसे करीब 2 करोड़ का नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।