सुमेरपुर। शहर के जाखानगर के नंदी गौशाला में पौधा रस्म कार्यक्रम का आयोजन रखा किया गया। गौशाला सचिव राजेश जोशी ने बताया कि पौधा-रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से युवा समाज सेवी विजय भाटी व किशोर गेहलोत ने जन्मदिन के उपलक्ष में पौधा रस्म अपनाकर कर 10 फीट के 21 पौधे भेंट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
वहीं वर्धमान पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय जाखानगर प्रधानाध्यापक अचलाराम गेहलोत के दिशा निर्देश में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने कोई भी प्रसंग पर पौधा-रस्म का संकल्प दिलवाया। विद्यार्थियो को अलग अलग प्रजाति के पुजनीक कल्प वृक्ष, कदम,रूदाक्ष, अर्जुन, गुलर के पौधो की जानकारी दी, बच्चों ने बताया कि पहली बार हमें औषधीय व धार्मिक पौधो की जानकारी मिली, साथ ही बच्चों को मीठा नीम,आंवला, इमली, बादाम सहित 11 पौधे वितरण किए। इस अवसर पर कामधेनु गौशाला उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, नैनमल सोनी, सेवा निवृत्त वनपाल पन्नालाल,शिक्षक चेतन त्रिवेदी,श्रवण कुमार, सांकलाराम गरासिया,युवराज, समीर, महेंद्र मीणा, दीपक कुमार, ललित कुमार,सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे