सुमेरपुर। भूरिया बाबा मजदूर संगठन की बैठक का आयोजन बुधवार को भैरूचौक मद्रास वाले बाग में रखा गया। जिसमें सभी क्षेत्र के श्रमिकों ने भाग लिया व शहर में उनको आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई व उनके समाधान की आयोजना बनाई। बैठक के दौरान सभी सदस्यों के द्वारा संगठन के चुनावों को लेकर चर्चा की गई और उसके लिये प्रस्ताव लिया गया कि आगामी बैठक में कार्यकरणी का चुनाव किया जायेगा।
भूरिया बाबा मजदूर संगठन उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि काफी समय से संगठन का चुनाव नहीं कराया गया है अब सभी श्रमिक जो अलग-अलग क्षेत्र से यहां निर्माण कार्य करने आते है। उन सभी की सहमति से संगठन के पदाधिकारी चुने जाएंगे। इसके लिए जो भी इच्छुक हो संगठन की सदस्यता लेकर पद के लिए दावेदारी जता सकते है। ऐसा मजदूर नेता चुना जाएगा जो श्रमिको के हित के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करेगा। इस दौरान मुकेश योगी, ठेकेदार सुखदेव चरण, राजुभाई, पुनमा डुंडी, जीवाराम, जगदीश, चुन्नीलाल गरासिया, दानवीर, बबलू, विशाल कुमार आदि संगठन के सदस्य मौजूद रहे।