सुमेरपुर। लॉयन्स एवं लियो क्लब सुमेरपुर हिल्स एवं भारतीय रेडक्रोस सोसायटी द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में भामाशाहों द्वारा छात्राओं के लिए 130 स्कूल बैग एवं 120 जोड़ी स्कूल जूते (चरण पादुका) भेंट किए गए।
प्रधानाचार्य श्रीमती डिंपल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की शरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यर्पण एवं द्वीप प्रवजलित कर की गयी मुख्य अतिथि रेड क्रोस सोसाइटी पाली की महिला विंग अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति पूर्व संयुक्त निदेशक, बीकानेर एवं महिला सशक्तिकरण जिला एंबेसडर श्रीमती नूतन बाला कपिला, सुमेरपुर ब्लॉक ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की श्रीमती प्रियंका मेवाड़ा, महिला विंग सचिव जोली गुप्ता, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी शाखा पाली के अध्यक्ष जगदीश गोयल, लायंस क्लब सुमेरपुर हिल्स के अध्यक्ष भावेश मेवाड़ा, क्लब हिल्स एवं रेडक्रोस सोसाइटी के चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा एवं सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा माला एवं अपरना पहनाकर स्वागत कर बहुमान किया गया।
लायंस क्लब सुमेरपुर हिल्स एवं भारतीय रेडक्रोस सोसायटी के चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा की प्रेरणा से लायंस क्लब हिल्स के अध्यक्ष भावेश मेवाड़ा एवं क्लब डायरेक्टर प्रेमसिंह राठोड़ द्वारा कक्षा 1 से 12 की जरूरतमंद छात्राओं को 120 जोड़ी स्कूल जूते (चरणपादुका) भेंट किए गए, इसी के साथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सुमेरपुर के सरंक्षक सुरेश सिंघल द्वारा कक्षा 1 से 8 की सभी जरूरतमंद छात्राओं को 130 स्कूल बैग भेंट किए गए।
इस अवसर पर रेड क्रोस सोसाइटी पाली की महिला विंग अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति पूर्व संयुक्त निदेशक, बीकानेर श्रीमती नूतन बाला कपिला ने महिला सशक्तिकरण जिला एंबेसडर के रूप में एवं सचिव जोली गुप्ता द्वारा छात्राओं को अपना उद्बोधन देकर, गुड टच एंड बैड टच के बारे में जागरूक किया, इसी क्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा छात्रावास के 10 महिला कार्मिकों को कोंबो हाइजेनिक सैनिटेशन किट उपलब्ध कराए गए। स्कूल शूज और बैग पाकर छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी शाखा पाली के अध्यक्ष जगदीश गोयल के द्वारा बालिका विद्यालय के प्रार्थना स्थल को रंग रोगन करके इसे सुंदर बनाने के लिए लगभग 40,000 रु राशि की घोषणा की। विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रेरक पंकज राज मेवाड़ा एवं समस्त भामाशाहों और दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष महोदय का बहुमन किया गया। अंत में श्रीमती डिंपल चौधरी अपने भामाशाहों का आभार प्रकट कर सभी पधारे सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन रविन्द्र पाल सिंह देवड़ा द्वारा अपनी शानदार ओझस्वी वाणी से कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी पाली के उपसभापति मेघराज बम्ब ,सह सचिव अनिल गुप्ता, अनिल फोफलिया, पुष्पा परिहार, क्लब हिल्स के डायरेक्टर अजय कुमार ओझा, उपाध्यक्ष सुनीता मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष विशाल सिंघवी, विकास राज, महेंद्रराज मेवाड़ा, सतीश हरवानी, पार्षद एवं सदस्य गोविंद राठौर, सदस्य गिरीश शर्मा, लियो पूजा अग्रवाल, लियो कुसुम सोलंकी उपस्थित थे।