सुमेरपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर सुमेरपुर-शिवगंज फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से नगर के तखतगढ़ रोड़ स्थित पोलकी फार्म में शनिवार को पहले वर्कशॉप व प्रदर्शनी का आयोजन मुख्य अतिथि सिरोही विधायक संयम लोढ़ा एवं सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत के सानिध्य में किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का एसोसिएशन सदस्यों द्वारा माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक लोढ़ा ने कहा कि शिवगंज फोटोग्राफी के क्षेत्र में शुरू से हब रहा है। अभी भी यहां बाहरी क्षेत्र से लोग फोटोग्राफी कार्य के लिए आते है। शिवगंज में 1981 में कलर प्रिंट की लैब लगाई थी। जिससे फोटो प्रिंट करवाने में फोटो ग्राफरों को सुविधा मिली। उन्होंने एसोसिएशन सदस्यों को संगठित होकर फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहने की सलाह दी। उन्होंने इस डीजीटल युग में आधुनिक तकनीकी युक्त मशीनरी का अधिक से अधिक उपयोग कर इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की शुभकामनाए दी। उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अवगत करवाने का कहा ताकि समाधान किया जा सके।