शिवगंज। शहर के शीतला माता चौक के आनंद नगर कालोनी में पौधा रस्म घर घर अपनाओ के तहत पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से दंपति रेखा -अशोक सोनी जन्मदिन के अवसर पर एक व्यक्ति एक पौधा मिशन को 11 पौधे भेंट पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्नेक प्रेमी अशोक सोनी ने पौधा रस्म का घर घर अपनाओ सहारनीय बताया।
राजेश कुमार मालवीया व सेवा निवृत्त वनपाल पन्नालाल ने माला पहनाकर सोनी का बहुमान किया। इस अवसर पर कुमावत ने कहा कि अशोक सोनी का विलुप्त गौरेया संरक्षण में भी विशेष योगदान है। आओ मिलकर धरती का श्रृंगार करें इस पौधा-रस्म कार्यक्रम में दिनीशा सोनी, ईश्वर जोजावरा, विष्णु सोनी, एनिमल रेस्क्यूअर महिपाल रावल सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।
