गणेश महाेत्सव काे लेकर लाेगाें में खासा उत्साह देखने काे मिल रहा है गणेश चतुर्थी को लेकर चार दिनों से बाजारों में रौनक वहीं लोग भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ घरों की सजावट का सामान, पूजा सामग्री, मिठाई, प्रसाद व गिफ्ट की खरीदारी करते नजर आए।
गणेश चतुर्थी काे लेकर सुमेरपुर शिवगंज शहर के बाहर व अन्य जगहाें पर बाजार सज गए। मूर्तियां खरीदने को लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस बार पीओपी से ज्यादा मिट्टी की मूर्ति की डिमांड बढ़ गई है। पर्यावरण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए श्रद्धालु मिट्टी की मूर्तियां खरीद रहे हैं। बाजार में 5 इंच से लेकर 8 फुट तक मूर्तियां उपलब्ध हैं। बड़ी मूर्तियों की खरीदारी सामूहिक कार्यक्रमों के लिए ज्यादा की जा रही है।
गणेश की मूर्तियां खरीदने के लिए ग्राहक पहुंच रहे हैं। इससे मूर्तिकाराें में उत्साह है। मेदान के बारह राेड़ पर कई आकृतियों में गणेश मूर्तियां उपलब्ध हैं। मिट्टी, पीओपी आदि से बनी मूर्तियों में सर्वाधिक मिट्टी की मूर्तियां पसंद की जा रही हैं। उसी तरह बाजार में विभिन्न स्वरूपों की मूर्तियां उपलब्ध हैं। जिनमें कोई श्रद्धालु विशाल गणेश प्रतिमा खरीद रहा है। कोई सिंहासन पर विराजमान आकृति की मूर्ति ले रहा है। गणेश महाेत्सव काे लेकर लाेगाें में खासा उत्साह देखने काे मिल रहा है गणेश चतुर्थी को लेकर चार दिनों से बाजारों में रौनक वहीं लोग भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ घरों की सजावट का सामान, पूजा सामग्री, मिठाई, प्रसाद व गिफ्ट की खरीदारी करते नजर आए। हर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। सजावटी सामान खरीदने के लिए ग्राहकों का तांता लगा रहा । गणेश मूर्तियां मिट्टी, पीओपी तथा धातु आदि से बनी मूर्तियों में सर्वाधिक मिट्टी की मूर्तियां पसंद की जा रही हैं। उसी तरह बाजार विभिन्न स्वरूपों की मूर्तियां उपलब्ध हैं।